कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आसनसोल में एक व्यक्ति बह गया है. पिछले सप्ताह बारिश और भूस्खलन के कारण राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक रिपोर्ट में कहा है कि सिक्किम की जीवन रेखा राजमार्ग 10 के कलिम्पोंग जिले में कई स्थानों पर भूस्खलन होने के बाद मार्ग बाधित हो गई थी. जो चारों ओर से घिरे इस पूर्वी हिमालयी राज्य को जोड़ती है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण पश्चिम बर्धमान में कल्याणपुर के पास एक डूबे हुए पुल को पार करते समय एक व्यक्ति की कार तेज बहाव में बह गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

 

Share.
Exit mobile version