Kaimur (Bihar) : महाकुंभ स्नान कर बिहार लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया है. श्रद्धालुओं की ऑटो का ट्रक से जोरदार टक्कर हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. यह घटना कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर देवरिया गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार की सुबह देवरिया गांव के सामने खड़े ट्रक से सीएनजी ऑटो की टक्कर हो गई. इस भिड़ंत की वजह से औरंगाबाद व पलामू जिले के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे में मां-बेटी घायल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा जख्मी मां को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतकों में जीजा-साली व ऑटो चालक शामिल हैं.
घटना की सूचना तुरंत मोहनिया पुलिस और एनएचएआई को दिया गया. घटना स्थल पर दोनों लोगों ने पहुंचकर सभी जख्मियों को उपचार करने के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया और बॉडी का कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया.
मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश कुमार प्रियदर्शी ने घटनास्थल की जानकारी देते हुए बताया कि टेंपो द्वारा मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया, जिससे टेंपो में सवार रहे एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. वही दो लोग घायल हैं. सभी लोग औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. वे सभी लोग कुंभ मेला से वापस अपने घर जा रहे थे तभी आज सुबह घटना हुई है.
Also Read : झारखंड में बनेंगे वंदे भारत के डिब्बे और पहिये, होगा करोड़ों का निवेश
Also Read : देवघर में निकलेगी भव्य शिव बारात, तीन दशक बाद आया ये बदलाव
Also Read : बकाया भुगतान नहीं करने पर HEC का खाता हुआ FREEZE
Also Read : झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू, लगभग 8 लाख छात्र लिख रहे एग्जाम
Also Read : झारखंड में आज से बढ़ेगा तापमान, जानें आगे के मौसम का हाल