पूर्वी सिंहभूम। बरसोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 49 पर बुधवार अहले सुबह करीब 3 बजे गश्ती कर रही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में एक एएसआई, एक चालक समेत 2 जवान घायल हो गए। दुर्घटन के कारण जवान राजेन्द्र उरांव के सिर पर चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी रामदयाल उरांव घटनास्थल पहुंचकर जवान को अपनी गाड़ी से बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर प्राथमिक उपचार कराया। जहां डॉक्टर तथा उनके पूरे टीम ने प्राथमिक उपचार कर सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उच्च स्तरीय उपचार के लिए तत्काल जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल रैफर किया है। फिललाल स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।