सिमडेगा : बांसजोर ओपी की पुलिस ने एक यात्री बस से 10 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं इस मामले में युवती सहित तीन अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खबर की पुष्टि एसडीपीओ पवन कुमार ने की है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुप्ता नामक यात्री बस में गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना के आलोक में बांसजोर सीमा पर चुनाव को लेकर बनाये गये चेक पोस्ट पर पुलिस ने बस को रोक कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को एक बैग में करीब दस किलो गांजा मिला. पुलिस ने बस कर्मियों से बैग के मालिक के बारे में जानकारी ली और फिर बस में बैठे एक युवती सहित तीन अंतर्राज्यीय तस्कर को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें: संभाजीनगर के टेलर दुकान में लगी आग, दम घुटने से सात की मौत
इसे भी पढ़ें: बिना टिकट सफर करते पकड़ाया, चलती ट्रेन से टीटीई को बाहर फेंका, मौत
इसे भी पढ़ें: खून से लथपथ मिला युवक, प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर
इसे भी पढ़ें: इस्तांबुल में नाइट क्लब में रिनोवेशन के दौरान लगी भीषण आग, 29 लोग जिंदा जले
इसे भी पढ़ें: ‘देश में आग…’ वाले बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार, कहा- राहुल गांधी की बात पर कौन करता है विश्वास