पलामू: डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया के गांव के पास जमीन विवाद के चलते हुई फायरिंग की घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार, यह घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्णा मझिगांवा में शुक्रवार को हुई, जब जमीन के एक विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ गया. इस दौरान एक पक्ष ने छत से फायरिंग की, जिसमें अखिलेश चौरसिया, सूर्यदेव प्रसाद और सुरेंद्र चौरसिया को गोली लगी. विशेष रूप से सूर्यदेव प्रसाद के गले में गोली लगी है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर करने की तैयारी की जा रही है. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में परिजन और शुभचिंतक पहुंच गए हैं.

घायल सूर्यदेव प्रसाद ने बताया कि यह विवाद 1989 से चल रहा है. शुक्रवार को वे विवादित जमीन पर जुताई करने गए थे, तभी यह घटना घटित हुई. इससे पहले, गुरुवार को दूसरे पक्ष ने भी अपने हिस्से की जुताई की थी. उल्लेखनीय है कि घटना स्थल से विधायक आलोक चौरसिया का घर करीब दो किलोमीटर दूर स्थित है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Share.
Exit mobile version