औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के NH19 पर स्थित सोहर बिगहा और जोगिया मोड़ के बीच बने बायपास के अंडरपास के समीप तेज रफ्तार बाइक और साइकिल की जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा रविवार को हुआ, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. घायल व्यक्तियों में बारुण थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी सूरज कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सहया गांव निवासी विशाल कुमार, और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं.
जानकारी देते हुए घायल विशाल कुमार ने बताया कि
वह बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद शहर के बाजार से सामान खरीदने गए थे और लौटते वक्त यह दुर्घटना हुई. वहीं, सूरज कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ साइकिल से जोगिया बाजार गए थे और लौटते वक्त बायपास के अंडरपास के पास बाइक से उनकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. अस्पताल के कर्मियों ने घायल सूरज कुमार और विशाल कुमार के परिजनों को घटना की सूचना दी. फिलहाल, दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है.
इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर जागरूकता बढ़ाने की अपील कर रहे हैं.
Also Read : 25 साल बाद बेटे को मिली अपनी जिंदा मां, जिसे समझा था मृत