रांचीः मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव राहुल पुरवार को प्रोंन्नति दी जायेगी. इन तीनों अफसरों को प्रधान सचिव रैंक में प्रोन्नति मिलेगी. सरकार इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने 1999 बैच के इन अधिकारियों को सुपरटाइम स्केल में प्रोन्नति देने के लिए भारत सरकार से तीन रिक्तियां मांगी हैं. केंद्र से इसके अलावा सात और अधिकारियों की रिक्ति मांगी गई है, जिन्हें सचिव रैंक में प्रमोशन दिया जाना है. इसके अलावा प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को सीएस रैंक में प्रमोशन देने के लिए सीएस रैंक में एक रिक्ति मांगी गयी है. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में भारत सरकार से 11 रिक्तियां मांगी, जिन्हें प्रमोशन दिया जाना है. रिक्ति मिलने के बाद डीपीसी की बैठक में अधिकारियों के नाम पर विचार होगा और उसकी अनुशंसा भारत सरकार को दी जायेगी. अधिसूचना कार्मिक मंत्रालय जारी करेगा. सभी को एक जनवरी 2024 की तिथि से प्रमोशन मिलेगा.
1999 Batch 1999 बैच action Chief Minister government Higher and Technical Education Secretary Johar Live Principal Secretary promotion Rahul Purwar Rank Road Construction Secretary Scale Secretary Sunil Kumar Supertime Three Officers Vinay Kumar Choubey उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव कार्रवाई जोहार लाइव तीन अफसर पथ निर्माण सचिव प्रधान सचिव प्रोन्नति मुख्यमंत्री राहुल पुरवार रैंक विनय कुमार चौबे सचिव सरकार सुनील कुमार सुपरटाइम स्केल