चतरा: जिले के जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के धोबे गांव में छठ महापर्व के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन बच्चियों की आहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चियों की पहचान विशाखा कुमारी (10), कीर्ति कुमारी (8) और अंशु कुमारी (10) के रूप में की गई है. घटना के बारे में जानकारी मिली है कि तीनों बच्चियां छठ महापर्व के खरना का प्रसाद ग्रहण करने से पहले स्नान करने के लिए गांव के बड़का आहर गई थीं. इसी दौरान तीनों बच्चियां डूब गईं. सबसे पहले एक बच्ची का शव आहर में देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी. कुछ समय बाद, गांववासियों ने सभी तीनों बच्चियों के शव को आहर से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया.
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. ग्रामीणों और परिवार वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह हादसा छठ महापर्व के दौरान हुआ, जो पूरे गांव के लिए अत्यंत दुखद है.