रामगढ़: सिरका कहुवाबेड़ा गांव में बड़ा हादसा हो गया. दामोदर नदी में नहाते समय तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना रविवार की है जब बच्चियां नदी में नहाने गई थीं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर है. वहीं ग्रामीणों ने सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग प्रशासन से की है.
क्या है पूरा मामला
नगर परिषद वार्ड नंबर 17 के कहुवाबेडा में रविवार सुबह 11 बजे दामोदर नदी में नहाते समय एक ही परिवार की तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में 15 वर्षीय छाया कुमारी, 10 वर्षीय सिमरन कुमारी और 8 वर्षीय संध्या कुमारी शामिल हैं. बताया गया कि तीनों बच्चियां नदी में नहा रही थीं, तभी एक बच्ची भंवर में डूबने लगी. इसके बाद उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य बच्चियां भी डूब गईं. लगभग एक घंटे बाद गांव वालों को इस घटना की जानकारी मिली और उन्होंने बच्चियों को नदी से निकाला. रामगढ़ थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. लिखित आवेदन के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम नहीं कराया.