रांची : तीन इंजीनियरों को पथ निर्माण विभाग ने प्रमोशन देते हुए उनकी पोस्टिंग की है. विभाग ने समीर कुमार लकड़ा संप्रति कार्यपालक अभियंता यांत्रिक को लेबल नौ वेतनमान से लेबल 11 वेतनमान में कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नति देते हुए उन्हें अगले आदेश तक मुख्य अभियंता यांत्रिक कार्यालय में पदस्थापित किया है.
वहीं, सहायक अभियंता जगदीश मुंडा कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नति देते हुए उन्हें कार्यपालक अभियंता यांत्रिक मुख्य अभियंता कार्यालय में पदस्थापित किया गया है. सहायक अभियंता मनोज कुमार मरांडी को प्रमोट करते हुए उन्हें कार्यपालक अभियंता मुख्य अभियंता कार्यालय यांत्रिक के पद पर पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.