चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के जिरुली बांसपानी स्टेशन के बीच मालगाड़ी की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत हो गयी। घटना गुरुवार रात की है।
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने शुक्रवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा में तीन हाथियों की मौत हुई है। मृत हाथियों में एक बड़ा और दो छोटे हाथी हैं । दुर्घटना के बाद रेल पटरी जाम हो गया था। रेल पटरी जाम होने से मालगाड़ियों का परिचालन ठप्प पड़ गया था। उन्हें राहत और बचाव कार्य चला कर वहां से हटा दिया गया है। आवागमन शुरू हो चुका है।