Johar live news desk : राजधानी रांची की सुखदेवनगर थाना पुलिस ने नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में युवराज कुमार, कुंदन वर्मा और सौरभ गुप्ता शामिल हैं। इनके पास से 15.7 ग्राम ब्राउन शुगर और दो मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली डीएसपी ने सोमवार को बताया कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम पुल के पास अवैध नशीले पदाथों का खरीद-बिक्री होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये तीनों युवकों के जरिये स्वयं स्वीकार किया गया कि ब्राउन शुगर को सासाराम के रहने वाली भाभी जी उर्फ रुबी देवी के पास से लेकर रांची में विधानगर सुखदेवनगर, करमटोली, हरमू मैदान, जगन्नाथपुर, हिनु और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बिक्री करने का काम करते हैं। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।
Read also: PM Modi Road Show Ranchi : 17 आईपीएस व 4000 जवान रहेंगे तैनात, पीएम मोदी का मिनट टू मिनट
Read also: UPI से लेनदेन करने से हो सकता है खतरा! जान लें SBI की ये चेतावनी
Read also: पिस्टल के दम पर SBI की सीएसपी में लूट, ग्राहक बनकर आए थे अपराधी, फायरिंग के बाद फरार
Read also: दुकान का शटर उठाते ही ठोक डाला… जानें मामला