साहेबगंज : साहेबगंज जिले के बरहेट प्रखंड में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जहां तीन लोगों की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी है. बरहेट प्रखंड के कुसमा संथाली पंचायत के केतके टोला में डायरिया से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दस का इलाज प्रारंभ कर दिया गया. मृतकों में 50 वर्षीय बोबे मैसा पहाड़िया, उसकी बहन 65 वर्षीय सोनी पहाड़िन एवं गांव की 20 वर्षीय सुरजी पहाड़िन शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, मुखिया देव सोरेन, समिति सदस्य खगेंद्र साह सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हेमंत मुर्मू ने गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली. वहीं ग्रसित का इलाज शुरू किया गया. फिलहाल गांव में कैंप में प्रभारी चिकित्सक के आलावे, डा पंकज कर्मकार, एएनएम रानी सोरेन, बीटीटी केदार पंडित,सीएचओ तैनात है.
डायरिया से पीड़ित 40 वर्षीय जलीया पहाड़ीन, 19 वर्षीय सखी पहाड़ीन, 40 वर्ष सुरजी पहाड़ीन, 10 वर्षीय खुशबू पहाड़ीन, 40 वर्षीय धर्मी, 30 वर्षीय चांदी पहाड़ीन, 20 वर्षीय कादरी पहाड़ी का इलाज किया जा रहा हैं. इसके साथ मृतक बोबे मैसा पहाड़िया के परिवार के 20 वर्षीय चंदा पहाड़िया,11 वर्षीय मंगले पहाड़िया,8 वर्षीय छोटा सुरेश पहाड़िया का भी इलाज प्रारंभ किया जा रहा है. गांव में फैले डायरिया ने प्रशासन के हाथ पैर फूला दिया. यह गांव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में आता हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलने से प्रशासन की नींद उड़ गई है.