जामताड़ा: शुक्रवार को गांधी मैदान में तीन दिवसीय 17वां राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल उपस्थित हुए. वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल की भावना से खेलें. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी हार जाते हैं. पर इससे निराश नहीं होना है. हार की चिंता नहीं करते हुए खेल में प्रतिस्पर्धा करना है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा नहीं करें, तभी खेल में निखार आएगा. इस मैदान में खेलनेवाले खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. जहां भी सहयोग की जरूरत रहेगा मैं तैयार हूं. उन्होंने सभी से खेल का आनंद लेने की अपील की.

इस प्रतियोगिता का पहला मैच हजारीबाग और पलामू टीम के बीच खेला गया. दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. हजारीबाग के खिलाड़ियों की चतुराई के आगे पलामू के लड़कों की एक नहीं चली. पहले हाफ में हजारीबाग के खिलाड़ियों ने बढ़त व दबदबा बनाया और उसे अंत तक जारी रखा. अंतिम में हजारीबाग की टीम ने 46:28 के मुकाबले से पलामू को पराजित कर दिया. इसके साथ ही हजारीबाग की टीम अगले राउंड में प्रवेश कर गई. दूसरा मैच धनबाद और पूर्वी सिंहभूम के बीच खेला गया. इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, कब्बडी एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव सुशील कुमार सिंह आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

इस प्रतियोगिता का आयोजन कब्बडी एसोसिएशन झारखंड के तत्वावधान में जिला कब्बडी संघ, जामताड़ा के सहयोग से हो रहा है. इसमें कुल 19 टामों ने भाग लिया है. इस प्रतियोगिता में दुमका, रामगढ़, सिमडेगा और गुमला की टीम नहीं पहुंची. इस मौके पर जिला सचिव अरविंद ओझा, उद्घोषक डीडी भंडारी, रोहित कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: 292 करोड़ की लागत से बनी सीएचपी का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 7.5 मिलियन टन प्रति वर्ष है लोडिंग क्षमता

Share.
Exit mobile version