गिरिडीह : शहर में कोर्ट रोड शाहाबादी मार्केट के सामने तीन दिवसीय ज्योतिष और परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के सुप्रसिद्ध राष्ट्रपति सम्मानित ज्योतिषाचार्य और रामानुज पंचांग के प्रधान संपादक डॉ. रामनारायण मिश्र लोगों की मार्गदर्शन करने के लिए उपस्थित रहेंगे. बता दें कि यह तीन दिनो का शिविर 19 से 21 मार्च तक चलेगा. इसमें आप अपनी जन्म तिथि, समय और जन्म स्थान बता कर या कुंडली दिखाकर अपने ग्रह की दशा और अपने जीवन से जुड़ी समस्याएं पारिवारिक, स्वास्थ्य, नौकरी व अन्य बातों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य डॉ. रामनारायण मिश्र गुरुजी ने बताया कि ज्योतिष का महत्व आज भी उतना ही है जितना पुराने जमाने में होता था. यदि आप अपने जीवन में किसी भी समस्या से परेशान होकर जूझ रहे हो, तो आपको ज्योतिष से निश्चित तौर पर समाधान मिलेगा. ऐसे में यह ज्योतिष शिविर आम जनता के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा.

इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. शिविर में लोग राशि अनुकुल रत्नों की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे. ज्योतिषाचार्य डॉ. रामनारायण मिश्र शिविर में विवाह संबंधित, पारिवारिक मसले, मंगलदोष, रत्नों की जानकारी, कुंडली विश्लेषण, कालसर्प दोष, आदि से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.

इसे भी पढ़ें: CAA पर जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का बयान, ‘बिहार में नहीं है कोई अप्रवासी’

Share.
Exit mobile version