जामताड़ा: फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाने वाले तीन साइबर अपराधियों को जामताड़ा साइबर पुलिस ने अपराध करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है. पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम के नेतृत्व में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए करमाटांड़ थाना अंतर्गत ग्राम खुटाबांध, हेठ भिठरा एवं जामताड़ा थाना अंतर्गत नवाडीह में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी कर साइबर अपराध करते हुए राहुल रजक (24 वर्ष), सजाउद्दीन अंसारी (32 वर्ष) व अजय दास (22 वर्ष) को फर्जी मोबाइल, सिम, पासबुक, आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त विषय की जानकारी साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
उन्होंने बताया कि इन सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों की विरुद्ध थाना कांड संख्या 24 /2024 दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई करते हुए, न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आगे उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 12 मोबाइल, 16 सिम कार्ड, दो पासबुक, दो आधार कार्ड पुलिस ने बरामद की है. ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन कर के 16 अंक का एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर एवं ओटीपी नंबर प्राप्त कर विभिन्न इ वॉलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करते थे. साइबर ठगी करना इनका मुख्य पेशा था. राहुल रजक पूर्व में भी जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 30/ 2022 में आरोपित है. वहीं सजाउद्दीन अंसारी करमाटांड़ थाना कांड संख्या 125/ 2016 के आरोपित है. आगे उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, अभय कुमार मिश्रा ,विष्णु मांझी ,सुनील हांसदा ,सतीश मुर्मू, रविंद्र ठाकुर आदि शामिल थे.