गिरिडीह : खाताधारकों के खाते से लाखों रुपए का चपत लगाने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरिडीह के ताराटांड थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संगिया पहाड़ी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर किया है.
मामले की जामकारी देते हुए गिरिडीह पुलिस कप्तान ने बताया कि तीनों साइबर अपराधी छुप कर लोगों से ऑनलाइन ठगी का काम कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियो में राजेश कुमार मंडल (19 वर्ष), अर्जुन कुमार मंडल (21 वर्ष) और सुभाष मंडल (19 वर्ष) शामिल है. इनमें से दो गिरिडीह और एक धनबाद के रहने वाले है.
बताया गया कि जब से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने पुलिस कप्तान की कमान गिरिडीह जिले में संभाली है, तब से 64 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और 163 मोबाइल फोन को जब्त किया गया है. साइबर अपराधियों में खौफ इस प्रकार फैला है कि गिरिडीह जिला छोड़कर साइबर अपराधी दूसरे जिले में पनाह लेने को मजबूर हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: दुमका, गुमला, साहिबगंज, पाकुड़ व गिरिडीह में निबंधित मजदूरों की संख्या अधिक, जामताड़ा में सबसे कम