जामताड़ा : साइबर अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जामताड़ा साइबर पुलिस ने शहर के विशिष्ट पर्यटन स्थल पर्वत बिहार के समीप झाड़ियों से तीन साइवर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र शेखर के नेतृत्व में पु०नि० मिन्हाज आलम, पु०अ०नि० बिनोद सिंह, हीरालाल महतो एवं अन्य पुलिसकमी को शामिल करते हुए जामताडा थानान्तर्गत पर्वत बिहार पार्क के पीछे झाडी के पास में साईबर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधकर्मी दीपक दास, सोमनाथ दास, विपन दास तीनों ग्राम पाण्डेडीह थाना जामताडा, जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल, सिम, ए०टी०एम० कार्ड मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताडा साईबर अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से आठ मोबाईल, 14 फर्जी मोबाईल सिम, दो ए०टी०एम० कार्ड, एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के कार्य शैली में मुख्य रूप से फेसबुक में क्रेडिट कार्ड बनाने का एड डालते है फिर लोगों द्वारा कॉल कर संपर्क करने पर व्हाट्सएप करके ई-वॉलेट के माध्यम से पैसा का ठगी करते हैं।
Read also: जामताड़ा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान- कहा हेमंत सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार
Read also: पांच साइबर अपराधी अरेस्ट, लोन धारकों को बनाते थे निशाना
Read also: जामताड़ा में लगा रोजगार मेला, 6704 युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
Read also: झारखंड विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से शुरू, इस तारीख को पेश होगा बजट
Read also: होली को लेकर अलर्ट मोड में जामताड़ा पुलिस, जिले में 85 कार्यरत और 15 सुरक्षित दंडाधिकारी की नियुक्ति