जामताड़ा : 3 लाख नगद, ड्रोन कैमरा सहित अन्य सामान के साथ जामताड़ा साइबर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में बिनोद सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रायडीह स्थित खाली मैदान के पास में छापामारी किया गया। साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधकर्मी कमल मंडल थाना मनियाडीह, जिला धनबाद, मनोज मंडल, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा, शबेन मंडल, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह को 10 मोबाईल, 16 फर्जी सिमकार्ड, 4 ए०टी०एम० कार्ड, 1आधार कार्ड, 1पैन कार्ड, 1 ड्रोन कैमरा सेट, 2 लाख 95 हजार नगद, 1 मोटरसाईकिल, 1चारपहिया वाहन के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। बताया कि साईबर अपराध के सिंडिकेट के रूप में ये लोग काम करते हैं । जिसमें उपर लेबल के साईबर अपराधी से एपीके खरीदकर खुद भी इस्तेमाल करते है तथा फिसिंग द्वारा साईबर अपराध करने वालो को 15-20 हजार में बेचते है। इनके कुछ सदस्य ए०टी०एम० से पैसे की निकासी कर अपना कमीशन काटकर नीचे लेबल के फिसिंग करने साईबर अपराधियों में ठगी के पैसा बाँट देते है। फोन पे पर कैशबैक, रिवार्ड देने के नाम पर लोगों को अपने झाँसा में लेकर साईबर ठगी करते हैं।
इन लोगों का कार्यक्षत्र मुलत: उड़ीसा, जम्मु कशमीर, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि है।
Also read:झारखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, कई जिलों में अलर्ट जारी
Also read:तीन दिवसीय झारखंड इमेजिंग एक्सपो का हुआ भव्य उद्धघाटन….
Also read:फोटोग्राफर अब झारखंड का नाम रौशन कर रहे हैं : सुप्रियो भटाचार्य
Also read:रांची नगर निगम के इस आदेश को झारखंड हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Also read: झारखंड में एक साथ कई जजों का हुआ ट्रांसफर… देखें लिस्ट