जामताड़ा : साइबर पुलिस की छापामारी में फिशिंग को अंजाम देते तीन साइबर अपराधी एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी को जिले के विभिन्न गांव से साइबर अपराध करने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और सभी जगह पर छापामारी किया गया. छापामारी जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव में और कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के मठटांड़ गांव में की गई.
इस दौरान साइबर अपराध को अंजाम देते हुए 23 वर्षीय जुगल सिंह और प्रहलाद मोदक को सोनबाद गांव से और 19 वर्षीय मुशर्रफ अंसारी को मठटांड़ गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 12 एंड्राइड फोन, 16 फर्जी सिम कार्ड, एक पासबुक, एक चेक बुक, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है. इसकी पूरी जानकारी साइबर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी गई. वहीं छापामारी दल में साइबर थाना प्रभारी के साथ आरक्षी अब्दुल गनी, अभय कुमार मिश्रा, रविंद्र ठाकुर, चंदन कुमार मिश्रा, सागर दास सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.