गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वहीं तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उनके पास से पुलिस को 3 मोबाइल और 4 सिम बरामद हुआ है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को प्रतिबिंब पोर्टल के गाध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है. उपरोक्त सूचना के आधार पर आबिद खान, पुलिस उपाधीक्षक साइबर के नेतृत्व में टीम गठित की गई. इसके बाद टीम ने छापामारी करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकर तुरी मंडल, राहुल कुमार राणा, विवेक मंडल शामिल है.

 

Share.
Exit mobile version