गिरिडीह : साइबर थाना पुलिस ने रविवार को तीन शातिर अपराधियों को दबोचा. वहीं चंद घंटे बाद एसपी डॉक्टर विमल कुमार और साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. इस दौरान एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनो अपराधी अहिल्यापुर थाना इलाके के पंदनिया गांव निवासी पंकज मंडल, कैलाश मंडल और घोसको गांव निवासी दीपक मंडल शामिल हैं. इसमें पंकज मंडल ने इसी साइबर अपराध से इतना संपति जरूर खड़ा कर लिया, कि वो एक नया स्कार्पियो गाड़ी तक खरीद लिया.
वहीं इन तीनो अपराधियों के पास से 3 सीम कार्ड के साथ तीन स्मार्ट मोबाइल भी बरामद किया गया है. और तीनो मोबाइल और सीम कार्ड को खंगाला जा रहा है. तीनो को सुबह में उस वक्त पर दबोचा गया. जब तीनो अपराधी गांडेय थाना इलाके के डाक बंगला रोड में सड़क किनारे अपराध कि योजना ही बना रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तीनो को दबोचा गया. वैसे तीनो अपराधी किसी भी नम्बर पर कॉल कर बिजली विभाग के अधिकारी बनकर उनसे बात करते, और सामने वाले से कहते कि उनका बिजली बिल काफी बकाया हो चुका है. अगर बिल जमा नहीं किया. तो लाइन काट दिया जाएगा. और कई बिजली उपभोक्ता इनके झांसे में फंसकर हज़ारों रुपए उड़ा चुके थे. प्रेसवार्ता में साइबर डीएसपी आबिद खान भी मौजूद थे.