Joharlive Team
रांची। स्कॉका और ओकलुट वेबसाइट पर आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर ग्राहकों को फांसकर पैसे की ठगी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी टीम ने साइबर ठग और ऑनलाइन देह व्यापार के लिए लड़की, महिला की आपत्तिजनक फोटो स्कॉका और ओकलुट वेबसाइट पर अपलोड कर ठगी के आरोप में तीन युवकों को पकड़ा। गिरफ्तार तीनो युवक कपका गांव के है। जिसमें गेंदलाल प्रसाद, तुलसी प्रसाद दोनों साकिन कपका, बरकट्ठा और संदीप कुमार पिता लखन प्रसाद ग्राम कोल्हू, टाटीझरिया शामिल है। इस संबंध में थाना कांड संख्या 163/20 के तहत भादवि की धारा 420 और 66,67 आईटी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा गिरफ्तार तीनों गिरफ्तार युवकों ने ऑनलाइन देह व्यापार के नाम पर ठगी करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है।
कपका में युवकों ने समूह बनाकर शुरू की ठगी का काम
उन्होंने बताया कि कपका में युवकों ने समूह बनाकर स्कॉका और ओकलुट वेबसाइट पर आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर ग्राहकों को फांसकर पैसे की ठगी की जाती है। गिरफ्तार युवकों ने ऐसे काम करने वाले समूह के कई लोंगो का नाम भी खुलासा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से पांच मोबाइल फोन और पांच सिमकार्ड बरामद किया है। छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार, पीएसआई बजरंग महतो, जेएसआई बादल कुमार महतो, लक्ष्मण तिवारी, चौकीदार राजेन्द्र पासवान समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।