देवघर: कॉस्टर टाउन बैद्यनाथ धाम स्टेशन के पास कुछ युवकों के द्वारा हथियार दिखाकर रंगदारी मांगे जाने के मामले को लेकर देवघर पुलिस ने छापेमारी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. देवघर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर कास्टर टाउन अमर धाम बैद्यनाथ धाम स्टेशन के समीप कुछ युवकों के द्वारा पिस्टल दिखाकर व्यवसाई, ठेकेदार, दुकानदार व कारोबारी से रंगदारी की मांग की जा रही है.

जिसके आलोक में गठित टीम के द्वारा उक्त स्थल पर छापेमारी की गई. जिसमें बउआ सिंह, धर्मेंद्र सिंह और मुन्ना सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. वहीं इन सभी पर पूर्व में भी कई धाराओं में कई थाना में मामला दर्ज है. पुलिस पूरे मामले के लेकर और छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: LOKSABHA ELECTION Phase 2: दोपहर 1 बजे तक के मतदान में 54.47% के साथ त्रिपुरा सबसे आगे, 31.77% के साथ महाराष्ट्र सबसे पीछे

Share.
Exit mobile version