दुमका। सेंट्रल जेल की सुरक्षा में तैनात संतरी की हत्या करने के मकसद से गोलीबारी की घटना घटित हुई है। बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। गोलीबारी की घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ नूर मुस्तफा, थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह समेत पुलिस बल जांच करने पहुंचे है। आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
जेल गेट में लगा सीसीटीवी कैमरा 1 माह से खराब
अपराधियों की पहचान के लिए जांच करने पहुंचे अधिकारी को बहुत खामियां जेल में मिली है। जेल गेट में लगे 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा खराब मिला है। पूछने पर पता चला कि पिछले 1 माह से यह कैमरा खराब है। लेकिन, जेल प्रसाशन को कोई चिंता तक नहीं है।
कुछ दिन पूर्व कुख्यात अमन साव को सेट्रल जेल में किया है शिफ्ट
पुलिस के अनुसार कुख्यात अमन साव को कुछ दिन पूर्व ही दुमका सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है। इससे पूर्व अमन पलामू जेल में था। जहां पर अमन साव ने पलामू जेल के जेलर से ही रंगदारी की मांग किया था। अब पुलिस इस बिन्दु पर जांच कर रही है कि यह घटना अमन साव द्वारा तो नहीं कराया गया है।