Joharlive Team
रांची/हजारीबाग। गिरिडीह जिला से अपहृत व्यवसायी हिमांशु मंडल को पुलिस ने सकुशल रिहा करा लिया है। गिरिडीह एसपी अमित रेणु के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हजारीबाग-चतरा के सीमावर्ती इलाका स्थित पुतलु जंगल से किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अपहरणकर्ता पड़ोस जिला के है। इधर, एसपी अमित रेणु ने कहा कि व्यवसायी हिमांशु को रिहा करा लिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा।
एसपी के नेतृत्व में डीएसपी व कई थानेदार छापेमारी में शामिल
जानकारी के अनुसार गिरिडीह एसपी अमित रेणु के नेतृत्व में खोरीमहुआ, बगोदर और डुमरी एसडीपीओ व कई थानेदार ने तकनीकी सेल व मैनुअल इनपुट के सहयोग से जानकारी एकत्रित की। फिर सूचना के आधार पर संबंधित पुलिस के सहयोग से छापेमारी शुरू की। पहले हजारीबाग पुलिस के सहयोग से इलाके की घेराबंदी शुरू की। घेराबंदी में पुलिस ने तीन अपराधियो को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। हांलाकि इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस का काफी सहयोग किया। स्थानीय लोग इतने गुस्से में थे कि अपहरणकर्ताओं को ऑन द स्पॉट ही सज़ा देने के लिए आतुर थे। लेकिन पुलिस ने सूझबूझ के साथ अपहृत व्यवसायी को रिहा कराकर 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।