JoharLive Team
रांची। रांची के लालपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।तीनों अपराधी की गिरफ्तारी लोअर वर्द्धमान कंपाउंड पाहनकोचा स्थित शुभम मोहित हेब्रम के घर से हुई है। गिरफ्तार अपराधियों में लोअर वर्द्धमान कंपाउंड निवासी शुभम मोहित हेब्रम व रवि मुंडा व सदर थाना क्षेत्र के चुना भट्ठा निवासी रोशन तिर्की शामिल है। इनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी बाईक चोरी व चोरी के अन्य मामलों में जेल जा चुका है। जेल से निकलने के बाद अपराध की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर लालपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस तीनोंं से पूछताछ कर रही है।
छापेमारी टीम में लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार, शशांक कुमार ,आरती लकड़ा, अजय कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे।