देवघर। बाबाधाम में पुलिस अपराधी संगठन पर नकेल कसने के लिए कमर कस ली है। देवघर पुलिस ने मैथन पुलिस की मदद से जिला बदर कुख्यात जितेन्द्र कुमार उर्फ बाबा परिहस्त समेत गिरोह के दो सदस्यों को घेराबंदी कर पकड़ा है। पकड़े गए अपराधियों में गिरोह का सरगना बाबा परिहस्त, राहुल मिश्रा उर्फ बिट्टू और अंकित झा उर्फ ब्रूसली शामिल है। तीनों थार(जिप्सी) से बिहार से निकल कर बंगाल जा रहा था। देवघर एसपी सुभाष जाट को मिली गुप्त सूचना के आधार टाउन थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने मैथन टोल नाका के पास से पकड़ा है। हालांकि, अपराधियों की गिरफ्तारी में सबसे बड़ी भूमिका मैथन थाना प्रभारी की है, जो सूचना मिलने के बाद से लगातार टोल नाका पर एक-एक गाड़ियों की जांच कर रहे थे।
देवघर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है तीनों के खिलाफ
कुख्यात बाबा परिहस्त पर देवघर टाउन थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूटकांड सहित विभिन्न दस कांड दर्ज है। इसके अलावा जसीडीह एवं मधुपुर थाना में भी हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। राहुल मिश्रा पर देवघर टाउन थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, लूटकांड के दो मामले दर्ज हैं। वहीं, अंकित झा पर देवघर टाउन थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, लूटकांड के दो मामले दर्ज हैं।