रामगढ़: पुलिस ने पतरातू थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार अपराधियों में रमेश मुंडा, रूपण हांसदा और बलतु मांझी शामिल है. इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक एमएम का देशी पिस्टल, दो गोली और एक बाइक बरामद की गई है. उक्त जानकारी रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि तीनों अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने से पहले पकड़े गए है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर छापेमारी अभियान चला रही है.

तीन अपराधी के रामगढ़ आने की सूचना पर चला चेकिंग अभियान

एसपी डॉ० बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ जिला में रांची से कुछ अपराधी बाइक से हथियार से लैश होकर किसी जघन्य अपराध को अंजाम देने लिए आने वाले है. घटना को अंजाम देकर कर फिर वापस भागने वाले हैं. उसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी थाना प्रभारी को एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.

इसी क्रम में एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक पतरातू एवं पतरातू थाना पुलिस के के जरिये पतरातू खलारी मुख्य मार्ग पर एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. खलारी से पतरातू की ओर आ रही एक काले नीले रंग की डिस्कवर बाइक सवार तीन व्यक्ति पुलिस बल को देख बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने तीनों व्यक्ति को पकड़ा. जांच में इनके पास से हथियार बरामद किया गया.

Share.
Exit mobile version