Joharlive Desk
खगड़िया: बिहार में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि हनुमाननगर मोड़ के निकट गुरूवार की देर रात वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक जीप को रूकने को इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही जीप पर सवार लोगो ने फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर जीप पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया जबकि चार अन्य अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गये।
श्री कुमार ने बताया कि जीप की तलाशी के दौरान तीन देशी कट्ठा, एक रिवाल्वर, 50 कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अमित कुमार, मनीष पासवान और सौरभ कुमार पासवान के रूप में की गयी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।