Patna : बिहार की राजधानी पटना में रेस्टोरेंट के जरिए चल रहे सेक्स रैकेट( Sex Racket) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. यह मामला बाढ़ अनुमंडल के एसबीआर चौक स्थित रौशनी फैमिली रेस्टोरेंट का है, जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन युवकों और रेस्टोरेंट की मालकिन को गिरफ्तार किया. साथ ही, चार लड़कियों को भी मुक्त कराया गया.
पुलिस को मिली थी गुप्ता सूचना
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट के आड़ में देह व्यापार चल रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में छापा मारा. छापेमारी के दौरान, तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले और रेस्टोरेंट के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई.
रेस्टोरेंट सील, लड़कियों की जुटाई जा रही जानकारी
रेस्टोरेंट के संचालक और अन्य आरोपियों के खिलाफ थाने में पूछताछ जारी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रेस्टोरेंट को सील कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया. पुलिस अब जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन लोग शामिल हैं और मुक्त कराई गई लड़कियों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. मामले में और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read:स्कूल जाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, एक शिक्षक की मौ’त, दूसरा जख्मी
Also Read: पुलिस को देख शुरू कर दी फायरिंग, फिर क्या हुआ …
Also Read:तीसरे टी20I के लिए राजकोट पहुंची टीम INDIA का हुआ जोरदार स्वागत
Also Read:फर्जी अफसर बन जमा रहा था धौंस, खुल गई पोल
Also Read:‘सेतु’ पर इस जगह बड़ा हादसा, घंटों फंसे रहे लोग
Also Read:सोना-चांदी का आज क्या चल रहा है भाव, खरीदारी से पहले कर लें चेक
Also Read:Sana Khan बनीं दूसरी बार मां, शेयर की बेटे की पहली तस्वीरें