Joharlive Team
रांची। झारखंड राज्य आवास बोर्ड अपने हरमू ,अरगोड़ा और बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में बनाए गए सामुदायिक भवनों को 10 फरवरी को नीलाम करेगा। विभागीय सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इसके लिए बोर्ड की ओर से 6 फरवरी तक आवेदन मांगा गया है। बोर्ड कार्यालय से आवेदन प्राप्त किया जा सकता है।
बोर्ड ने हरमू में बने सामुदायिक भवन के लिए सुरक्षित राशि 3,87, 2 4,288 रुपए, अरगोड़ा के लिए सुरक्षित राशि 1,41,2 5,320 रुपए और बरियातू के लिए सुरक्षित राशि 1,76,9 0,845 रुपए रखी है।