चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी थाना अंतर्गत पड़ने वाले जांगीबुरु के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में तेल टैंकर के पलटने से तीन बच्चों की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को चाईबासा हाटगम्हरिया होते हुए मझगांव की ओर जा रही तेल से लदा एक टैंकर जागींबुरू के पास स्कूल स्थित पलट जाने से तीन बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
बताया जा रहा है कि उक्त टैंकर तेल लेकर मझगांव की ओर जा रही थी और जागींबुरू घाटी का चढ़ान चढ़ते समय टैंकर पीछे कि ओर लूढ़क गया और चालक अन्यत्रित गाड़ी को संभाल नहीं पाया, जिसके कारण टैंकर पलट गई और मौके पर ही तीन बच्चे की मौत हो गए। सभी मृतक बच्चे डेढ़ साल से तीन साल तक के है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। घटना कि सुचना स्थानीय पुलिस को दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10:45 बजे जांगीबुरु सरकारी स्कूल के पास टैंकर का ब्रेक फेल हो गया और टैंकर अचानक पीछे लौटने लगा, जिसके कारण सड़क किनारे बैठे तीन बच्चे की मौत हो गई। जिसमें पांच वर्षीय सुखमति तामसोय, पिता-सिंगराय तामसोय, लगभग 08 माह के सागर तामसोय पिता- सिंगराय तामसोय और छह महीने के पानो तामसोय, पिता- डिबुरु तामसोय की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।