कोडरमा: बाल गृह में संरक्षित किए गए 3 बच्चे बीती रात कमरे में लगी खिड़की की ग्रिल काटकर बगल में बन रहे बिल्डिंग के सहारे नीचे उतरे और फरार हो गए. इस घटना की सूचना फिलहाल तिलैया थाना को दे दी गई है. सूचना पाकर कोडरमा पुलिस तीनों बच्चों की तलाश में जुट गई है.
बाल गृह से बच्चों के भागने की सूचना के बाद कोडरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा डुंगडुंग बाल गृह पहुंची और मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि तीनों बच्चे रेस्क्यू किए जाने के बाद यहां संरक्षित किए गए थे. उनके भागने की घटना के बाद उन बच्चों की तलाश के लिए कोडरमा पुलिस को सूचना दे दी गई है.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भी सौंपी जाएगी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि कोडरमा बाल गृह से बच्चों के भागने की खबर आई हो. इससे पहले भी इस बाल गृह से बच्चों के भागने का मामला कई बार प्रकाश में आया है.
समाज कल्याण विभाग की ओर से राज्य बाल समिति कोडरमा बाल गृह का संचालन करती है और यहां वैसे बच्चों को रखा जाता है जो घर से भागने के बाद पुलिस या सीडब्ल्यूसी द्वारा पकड़े जाते हैं. बाल गृह में वैसे नाबालिग बच्चों की देखभाल करने के साथ उनको मोटिवेट भी किया जाता है और उसके बाद उनके परिजनों को खोजकर बच्चे को उन्हें सौंप दिया जाता है.