पलामू : प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कांडू मोहल्ला स्थित बाल गृह से संचालक को चकमा देकर तीन बच्चे फरार हो गए. घटना 11 नवंबर की शाम की है. इसे लेकर बाल गृह के अधीक्षक ने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
क्या है मामला
मेदिनीनगर के कांदू मोहल्ला में बात्सल्य धाम नाम से एक बाल गृह का संचालन होता है. स्वयंसेवी संस्था द्वारा इसका प्रबंधन किया जाता है. इस बाल गृह में वैसे बच्चों को रखा जाता है जो अनाथ है या जिनके अभिभावक बच्चों का परवरिश नहीं कर पाते. जिला बाल संरक्षण समिति इसकी मॉनिटरिंग करती है. बीते 11 नवंबर को दोपहर के भोजन के बाद जब बच्चे खेल रहे थे तो करीब तीन से चार बजे रंजन कुमार घासी (08) पिता हरिहर महादेव, अघन कोरवा (14) पिता स्वर्गीय रामप्रसाद कोरवा और मिथिलेश भुइयां (10) पिता महेद्र भुइयां दीवाल फांद कर भाग गए. इनमें रंजन कुमार घासी गढ़वा का रहने वाला है. अघन और मिथिलेश पलामू जिले का निवासी है.
गार्ड की भूमिका पर सवालिया निशान
ज्ञात हो की बच्चों की पहरेदारी के लिए केंद्र में गार्ड का प्रावधान है. केंद्र के मुताबिक गार्ड की ड्यूटी भी थी, ऐसे में कैसे ये बच्चे दीवाल फांद के भाग गए यह संदेह पैदा करता है. पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है.