पलामू: पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली के लिए दौड़ की प्रक्रिया अब सुबह चार बजे से शुरू हो रही है. पहले यह प्रक्रिया सुबह आठ बजे के आसपास शुरू होती थी. शनिवार को चियांकि हवाई अड्डा पर दौड़ के दौरान तीन अभ्यर्थी बेहोश हो गए. चियांकि हवाई अड्डा पर प्रतिदिन 6000 अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा है. 27 अगस्त से शुरू हुई इस प्रक्रिया के दौरान 27 से 30 अगस्त तक तीन अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है और 80 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश हो चुके हैं. शुक्रवार को दो अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी. शनिवार से दौड़ की प्रक्रिया सुबह चार बजे शुरू की गई और इसे सुबह नौ बजे तक पूरा किया गया.
सुबह चार बजे से शुरू हुई दौड़
उत्पाद सिपाही बहाली के लिए पलामू बोर्ड के अध्यक्ष और जैप कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि दौड़ की प्रक्रिया सुबह चार बजे से शुरू होती है और कोशिश की जाती है कि इसे सुबह नौ बजे तक पूरा कर लिया जाए. शनिवार को दौड़ के दौरान बेहोश हुए तीन अभ्यर्थियों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. एक अभ्यर्थी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. आरके रंजन ने बताया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती पहले से ही सुबह की शिफ्ट में की गई थी ताकि इन परिस्थितियों से निपटा जा सके.