Patna : पटना में मध्य निषेध विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. यह कार्रवाई मंगलवार की देर रात राम कृष्ण नगर और अगम कुआं थाना क्षेत्र में की गई. इस छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विभाग के मुताबिक, बिहार में शराबबंदी के बाद युवा वर्ग में इस तरह के कफ सिरप का सेवन बढ़ा है.
मध्य निषेध विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि टीम को जानकारी मिली थी कि नंदलाल छपरा और बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में प्रतिबंधित कफ सिरप का भंडारण किया जा रहा है. आरोपियों की साजिश होली के मौके पर इसे विभिन्न जगहों पर सप्लाई करने की थी. गिरफ्तार आरोपियों में विकास कुमार और सुभाष कुमार पटना के पत्थर की मस्जिद के रहने वाले हैं. तीसरा आरोपी अभिषेक कुमार मुजफ्फरपुर का निवासी है. टीम ने इनके पास से कुल 21,330 बोतलें बरामद की है जिसकी किमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने सोमवार को भी 26 लाख रुपये का सिरप मिला था. विभाग के मुताबिक, बिहार में शराबबंदी के बाद युवा वर्ग में इस तरह के कफ सिरप का सेवन बढ़ा है.
Also Read : Patratu पावर प्लांट से होने लगा बिजली का उत्पादन, इस दिन से शुरू हो जाएगी आपूर्ति
Also Read : अमन साहू गैंग के तीन गुर्गे अरेस्ट, विपिन मिश्रा पर चलाई थी गो’ली
Also Read : CCL रांची की सहायक प्रबंधक सुप्रिया रानी ने DU से PhD पूरी की
Also Read : झारखंड के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी, होली में चढ़ेगा पारा, जानें आज का WEATHER UPDATE
Also Read : बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, छह बदमाश गिरफ्तार
Also Read : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दावा- अमन साहू को फर्जी एनकाउंटर में मा’रा गया
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 12 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल