Begusarai : बिहार के बेगूसराय में नहाने के दौरान डूबने से दो लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि तीन लड़के गंगा नदी में नहाने आए थे. जिसमें से दो सगे भाई और एक चचेरा भाई था. एक ही परिवार के दो लड़कों की मौत और एक की गुमशुदगी के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. यह घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक गंगा घाट की है.
मिली जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के तीनों लड़के गंगा घाट पर अपने भैंसों को नदी में नहलाने आए थे और इसी क्रम में खुद भी नहाने लगे थे, कि तभी नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और डूबने से दो की मौत हो गई. तीनों की पहचान अविनाश, सत्यम और दिलखुश के रूप में की गई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और तीनों लड़कों की तलाश शुरू की गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो बॉडी को गंगा नदी से बरामद कर लिया है जबकि तीसरे लड़के की तलाश जारी है. इस घटना के बाद परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ हैं.
Also Read : 108 Dy. Sp aur SDPO का तबादला, अधिसूचना जारी
Also Read : बिहार में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी
Also Read : 14वीं राष्ट्रीय सब जूनियर चॉकबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम का ऐलान
Also Read : नशे के कारोबारी अफीम और हथियार के साथ गिरफ्तार, खूंटी से चतरा पहुंचाते थे माल
Also Read : गढ़वा पुलिस ने भारी मात्र में अवैध विदेशी शराब किया बरामद, 1 गिरफ्तार
Also Read : कुमार गौरव की हत्या के बाद कोयला डिस्पैच बंद! दशत में NTPC के लोग