जमशेदपुर : पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला आजादनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की स्कूटी के साथ आसिफ हुसैन को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल भी बरामद किया है. दूसरा मामला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक पिस्टल के साथ दो लोग पकड़े गए हैं.
क्या है मामला
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि नेचर पार्क के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भागने लगा. उसे खदेड़कर पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बताया कि स्कूटी चोरी की है. तलाशी में उसके पास से हथियार बरामद किया गया. आसिफ बीते दिनों आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गए अफसर का भाई है. वहीं, सीतारामडेरा पुलिस ने भी लूट की योजना बना रहे सचिन सिंह और करण भुइयां को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल बरामद की गई है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे थे. पहले भी दोनों आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं. करण जून में ही जेल से बाहर आया है, जबकि सचिन अगस्त में जेल से निकलकर बाहर आया है.