रांची: गढ़वा पुलिस ने सोमवार को 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया गया है. 25 मार्च को सुबह 5 बजे पुलिस अधीक्षक, गढ़वा को सूचना प्राप्त हुई कि सुभम पासवान के द्वारा कुछ हथियार छिपाकर रखा गया है. जिसका उपयोग आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को डराने धमकाने एवं मतदान को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है. पुलिस अधीक्षक गढ़वा के द्वारा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी को सूचना के सत्यापन एवं छापामारी के लिए एक टीम को ग्राम हूर भेजा गया. छापामारी के क्रम में शुभम पासवान के घर में बिस्तर के नीचे से एक बोरे में छिपाकर रखे गये चार देशी कट्टा, तीन 7.65 MM का सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैग्जीन तथा 7.65 MM का सात जिंदा कार्टीज एवं 315 MM का दो खोखा बरामद किया गया. पूछताछ में शुभम पासवान ने बताया कि ये सभी हथियार उनके मालिक सतेन्द्र चौबे का है. एक अन्य राईफल मेरे दोस्त राकेश चौधरी के घर पर छिपाकर रखा हुआ है. जिसे गठित टीम द्वारा राकेश चौधरी के घर से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि यह हथियार पप्पु चौधरी से सतेन्द्र चौबे ने खरीदा था. जैसे ही पप्पु चौधरी की गिरफ्तारी हुई, सतेन्द्र चौबे इसे डर से मेरे पास छिपाकर रखने के लिए दे दिया. इसमे से 315 MM का बोल्ट एक्शन राईफल से सतेन्द्र चोधरी के शादी में सतेन्द्र चौधरी के द्वारा ही फायर किया गया था. उसी का ये दोनो खोखा है. पुलिस टीम के द्वारा पुनः पप्पु चौधरी की भी गिरफ्तारी की गई है. जिसने इस बात को स्वीकार किया है कि जेल जाने से पहले सतेन्द्र चौबे को वह ये सभी हथियार बेचे हैं, जिसका पूरा पैसा भी अभी तक नहीं मिला है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

शुभम पासवान, राकेश चौधरी, पप्पु चौधरी शामिल हैं. इनका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है तथा जेल जा चुके हैं. इनके खिलाफ अलग-अलग थाने में कई मामले दर्ज हैं.

बरामद सामान

1. देशी कट्टा- 04

2. 7.65 MM का सेमीऑटोमेटीक पिस्टल – 03

3. 315MM बोल्ट एक्शन राईफल – 01

4. 7.65 MM का जिंदा गोली- 07

5. 315 MM का खोखा- 02

Share.
Exit mobile version