गुमला : जिले के सिसई इलाके में साधु की वेश-भूषा में पहुंचे 3 लोगों ने परिवार का सदस्य बताकर महिला से 10 हजार रुपए ठग लिये. जब महिला को ठगे जाने का पता चला तो इसकी शिकायत थाने में की. तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 ठग साधुओं को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए साधुओं से पुलिस ने 5 हजार कैश के साथ मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है. मामला पूसो थाना क्षेत्र का है.
जानें कैसे महिला को झांसे में लेकर ठगा
पीड़िता चौठी देवी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि सुबह करीब 8 बजे साधू की वेश-भूषा में 3 लोग उसके घर पहुंच गए. उनमें एक ने महिला से कहा कि वह उसके पति का भाई है, जो 12 साल पहले ही लापता हो गया था. उसने परिवार के सभी सदस्यों के नाम भी बता दिए तो महिला ने यकीन कर लिया. महिला ने कहा कि ठीक है अब आप घर में रहिए. तभी ठग साधू ने कहा कि अब वह घर में नहीं रह सकता. चूंकि वह संन्यासी बन गया है. अगर अब मुझे गृहस्थ जीवन में शामिल करना है तो मुझे 10 हजार साधुओं को भंडारा देना पड़ेगा. इसके लिए मुझे 3 लाख रुपए की जरूरत होगी. उसकी बात सुनकर परिवार वालों ने पैसा देने का मन बना लिया और तत्काल उसे 10 हजार रूपए दे भी दिए. साथ ही कुछ कपड़े भी दे दिए. तभी साधु ने बाकी पैसों के लिए 3 दिन का समय दिया और कहा मुझे पैसा जुगाड़ करके सूचित कर देना. इसी बीच महिला को किसी ने इन साधुओं के संबध में बताया कि ये ठग हैं. तभी महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों ठग साधुओं को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : Medical News: झारखंड पर केंद्र मेहरबान, 19 जगहों पर बनायेगा 50 बेड वाले रीजनल अस्पताल