रांची : 28 सितंबर को एलएन मिश्रा कॉलोनी के पास वर्चस्व और दहशत फैलाने के उद्देश्य से मनीष कुमार को गोलीबारी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना के मुख्य आरोपी बिट्टू पांडे, अतुल चंद्र और विवेक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को मेन रोड में सड़क पर पैदल घुमाया.  गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात जिंदा गोली और मोबाइल फोन बरामद किया है. इससे पहले पुलिस 30 सितंबर को इस घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इनमें आकाश कुमार सोनी, कुमार अनुराग, मनीष कुमार झा, विपिन कुमार सिंह, वरुण देव और आशीष आनंद शामिल थे.

 पंडरा ओपी क्षेत्र के रहने वाले तीनों अपराधी

गिरफ्तार हुए तीनों अपराधी पंडरा ओपी क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोप है कि बिट्टू पांडे उर्फ सुजीत उपाध्याय ने अपना वर्चस्व और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए मनीष नाम के युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: कारोबारी के घर से 8 लाख के गहने व साढ़े दस लाख नगद की चोरी

 

Share.
Exit mobile version