रामगढ़: पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के अवैध कारोबार में शामिल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लू रंग की स्कूटी पर सवार दयानंद भगत उर्फ दुखु साव नशीला इंजेक्शन बेचने के लिए रामगढ़ की ओर आ रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया. टीम ने रांची रोड स्थित श्री निकेतन मार्बल दुकान के पास छापेमारी की. जहां स्कूटी सवार दयानंद भगत उर्फ दुखु साव को पकड़ लिया गया. स्कूटी की तलाशी के दौरान झोले और डिक्की में करीब 300 पीस पेंटज़ोसिन कंपनी के नशीले इंजेक्शन बरामद किया गया.
बिक्री के लिए कराया था उपलब्ध
गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि ये इंजेक्शन उसे अन्य अभियुक्तों ने उपलब्ध कराए थे और वह इन्हें बिक्री के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दयानंद भगत उर्फ दुखु साव को गिरफ्तार कर लिया और उसके बयान के आधार पर अन्य दो अभियुक्तों राकेश यादव और सुमित अग्रवाल को भी पकड़ लिया. इस छापामारी की कार्रवाई में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, पुअनि आशुतोष कुमार सिंह, मंजेश कुमार सिंह, सअनि सुजीत कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.