जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले की सदर थाना पुलिस ने कॉल सेंटर बनाकर साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को दबोच लिया है. वहीं, इनके पास से 15 मोबाईल, 21 सिम कार्ड, 3 फोर व्हीलर भी पुलिस ने बरामद किया है. इसकी पुष्टि एसपी अनिमेष नैथानी ने प्रेस कांफ्रेंस करके की है. बताया कि अनवर अंसारी के घर में कॉल सेंटर बनाकर साईबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था. गिरफ्तार अपराधियों में अनवर अंसारी, चेगाईडीह का मनीर अंसारी, सगीर अंसारी शामिल हैं. जबकि भगीरथ दत्ता भागने में सफल रहा. इनके विरुद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में विभिन्न कांड दर्ज किए गए हैं.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
सदर थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव में कुछ बदमाशों द्वारा साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को मिली थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर सह साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की एक टीम का गठन कर दिया. इसके बाद टीम ने थानान्तर्गत ग्राम सोनबाद में साईबर अपराधियो के विरूद्ध छापेमारी की, जहां से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए. वहीं, इनके पास से कई अन्य सामान बरामद हुए हैं.
ऐसे करते थे साइबर क्राइम
एसपी ने बताया कि उपरोक्त सभी लोग एक साथ मिलकर चोरी किया हुआ सिम एवं मोबाईल से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. एसबीआई, एक्सिस समेत अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड होल्डर का पता लगाते थे. फिर पता करते थे कि उनके क्रेडिट कार्ड का लिंक है या नहीं. इसके बाद ऐसे कार्ड होल्डर के मोबाईल नंबरों पर बात करके पहले अपने झांसा में लेते थे. फिर स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे एनिडेस्क, टीम व्हिवर, रस्क डेस्क, क्विक सपोर्ट डेस्क एप का लिंक भेजकर स्क्रीन की गतिविधियों को रिकार्ड कर साईबर ठगी करते थे.