हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने फर्जी एनजीओ बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने एनजीओ के नाम पर कई छात्र-छात्राओं से 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की ठगी की है. इस गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्जी एनजीओ एनसीआरआईबी के तीन सदस्य उमांशू रंजन, विक्की निगम और अविनाश प्रसाद पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
कोर्रा थाना में दर्ज मामले के तहत हुई कार्रवाई
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति फर्जी संस्था, एनजीओ चलाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. मामले की जांच की गई, जिसमें आरोप सही पाया गया. इसके बाद एनजीओ के संस्थापक अजय सिंह, उमांशू रंजन, विक्की निगम, अविनाश प्रसाद, पिंटू प्रसाद कुशवाहा, विपिन कुमार, जूली कुमारी के खिलाफ कोर्रा थाना में मामला दर्ज किया गया.
पूरे राज्य में फैला रखा है ठगी का जाल
आरोपियों ने बताया कि एनजीओ का जाल पूरे राज्य में फैला हुआ है. इसकी मॉनिटरिंग दिल्ली में बैठा एनजीओ के संस्थापक अजय सिंह कर रहा है. एनजीओ के गिरफ्तार सद्स्यों के पास से पांच मोबाइल, नौ रजिस्टर, दो स्टीकर, बैनर एक प्लास्टिक बैग में सात रिज्यूम, एक प्लास्टिक बैग में हायरिंग एजेंसी का 42 पेमेंट रिसिप्ट, एक प्लास्टिक में 16 भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म एवं 20 खाली एप्लीकेशन फार्म समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.