मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में फ्लिपकार्ट के कलेक्शन ऑफिस में एक बड़ी लूट की घटना घटी. तीन हथियारबंद अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को धमकाया और 2 लाख 20 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. अपराधियों ने अपने चेहरे मास्क से ढक रखे थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई. लूट की घटना के बाद फ्लिपकार्ट के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त किया, जिसमें अपराधियों की पूरी गतिविधि कैद हो गई है. पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. घटना करजा थाना क्षेत्र के मड़वन चौक से कांटी की ओर जाने वाले रास्ते में स्थित फ्लिपकार्ट कलेक्शन ऑफिस में हुई. पुलिस ने बताया कि कर्मचारियों ने डर के मारे अपराधियों को 2 लाख 20 हजार रुपये दे दिए, इसके बाद वे फरार हो गए.
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि रविवार की रात मड़वन चौक से कांटी के तरफ जाने वाली रास्ते में पड़ने वाले फ्लिपकार्ट के कलेक्शन ऑफिस में हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. तीन अपराधी मास्क लगाकर कलेक्शन ऑफिस में पहुंचे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधी जिस रास्ते से भागे हैं, उसे भी चिन्हित कर लिया गया है. एक अपराधी को पुलिस ने पहचान लिया है. इसके अलावा पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.