पलामू। छतरपुर थाना पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन सक्रिय समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से देसी कट्टा, गोली, मोबाइल, पल्सर बाइक और प्रचुर मात्रा में दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तु भी बरामद की गई है।
बताया गया है कि गिरफ्तार तीनों समर्थक टीएसपीसी के कमांडर नगीना जी द्वारा संचालित होते थे और उन्हीं के दस्ते के लिए वे समान पहुंचाने जा रहे थे। बीच में पुलिस को इसकी सूचना मिली और वे गिरफ्तार कर लिए गए।