रांची। तुपुदाना ओपी क्षेत्र में बीते रात पीएलएफआई के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में रांची पुलिस को सफलता मिली है। रांची पुलिस की टीम ने कमांडर तिलकेश्वर गोप दस्ते के तीन सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। इनलोगों के पास से पुलिस ने करीब 150 सिम, मोबाइल, दैनिक इस्तेमाल के सामान समेत कई अन्य सामग्री जप्त किया है। इस कार्रवाई में दो कमांडर रैंक में नक्सली जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए है।
दो दर्जन से ज्यादा उग्रवादियों के एक जगह जुटे होने की सूचना
गढ़शूल में पीएलएफआई उग्रवादी दो दर्जन से ज्यादा की संख्या में जमा हुए है। सभी किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला कर दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे,ताकि वहां से लेवी वसूली जा सके। लेकिन उससे पहले ही उग्रवादियों के जमा होने की सूचना एसएसपी को मिल गई।जिसके एसएसपी के द्वारा बनाई गई टीम ने उग्रवादियों की घेराबंदी शुरू की हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर कई उग्रवादी फरार होने में कामयाब हो गए। लेकिन पुलिस ने तीन उग्रवादियों को घने जंगलों में खदेड़ कर धर दबोचा।