जामताड़ा : जामताड़ा साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीते रात छापेमारी अभियान चलाया और तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इन सभी अपराधियों को जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के पोसोई ग्राम से गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी ने प्रेस वार्ता कर इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पोसोई ग्राम में कुछ साइबर अपराधी बैठकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. जामताड़ा साइबर पुलिस की टीम बनाकर संबंधित स्थान पर छापामारी किया गया. जिसमें कबीर शेख, समीर शेख उर्फ मिथुन और देवाशीष दां नामक तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जामताड़ा साइबर अपराध थाना में इन सभी के विरुद्ध कांड संख्या 75/23 दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है.

बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से सात मोबाइल फोन और नौ सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि एटीएम कार्ड बंद होने, आधार कार्ड को लिंक करने के नाम पर लोगों को कॉल करके उनसे बैंक संबंधी विवरणी, एटीएम से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर उन्हें क्विक सपोर्ट, एनीडेस्क जैसे मोबाइल शेयरिंग एप डाउनलोड करवा कर उनका स्क्रीन शेयर कर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी को यह अपराधी अंजाम देते थे. इस छापामारी दल का नेतृत्व साइबर डीएसपी मजरूल होदा कर रहे थे जिसमें पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक नागेश्वर साव, प्रणय सत्यम, रजनीश आनंद, अरविंद कुमार, सिपाही जियाउल रहमान, रमन कुमार सिंह, अशोक कुमार रजक और अजय कुमार शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: लापरवाही : बीच सड़क पर बिजली का तार गिरा, 1 घंटे तक 8 लेन रोड में वाहनों का परिचालन रहा बंद

 

Share.
Exit mobile version