रांची। रांची की कांके थाना पुलिस ने जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में मुंगेर जिला के श्यामपुर थाना निवासी विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ विक्की, मुंगेर के हवेली थाना निवासी सूरज कुमार सिंह और कांके निवासी शुभम सिंह उर्फ गोलू शामिल है। इनके पास से एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, चार गोली, एक खाली मैगजीन, छह मोबाइल फोन, अपाचे बाइक और एक कार बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा को फोन पर जान मारने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी। अपराधियों ने पीड़ित के घर में पर्चा भी फेंका था, जिसमें पैसा देने की बात लिखी हुई थी। इसके कुछ दिनों के बाद सुकुरहुटू निवासी अजय बैठा को भी जान मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की जा रही थी। इस संबंध में भी एफआईआर दर्ज किया गया था।
पुलिस की पूछताछ में विश्वजीत कुमार ने अनिल मुंडा एवं अजय बैठा से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है। ये सभी अपराधी मुंगेर (बिहार) के रहने वाले हैं।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में थाना प्रभारी बृज कुमार, दिलेश्वर कुमार, मोहित कुमार, वैभव कुमार, बलेन्द्र कुमार, राजू, विभास एवं एसएसपी की क्यूआरटी टीम शामिल थी।